फरीदाबाद, जुलाई 4 -- पलवल। विक्टोरिया ऑटो कंपनी से लाखों की क्वाइल चोरी मामले में पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से करीब 5 लाख रुपये कीमत की दो क्वाइल और एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी दीपक ने बताया कि पहले ही इस मामले में चार आरोपी वेद, धीरज, महेश और लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब कबाड़ी गुड्डू खान निवासी अलीगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पुलिस ने दो क्वाइल और वारदात में प्रयोग की गई पिकअप जब्त की है। गौरतलब है कि कंपनी के एचआर ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिकायत दी थी। सभी आरोपी मिलकर कंपनी से करीब 10 लाख रुपये की क्वाइल चोरी कर ले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...