एटा, मई 24 -- थाना अलीगंज क्षेत्र के मितौलिया गांव के समीप शुक्रवार की देररात्रि ऑटो और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायल युवकों को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक अलीगंज किसी काम से आए हुए थे वापस जा रहे थे। तभी ऑटो से टक्कर हो गई दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे में अश्वनी पुत्र प्रमोद उम्र 22 वर्ष निवासी ककराला चौकी दरियागंज थाना पटियाली,विपिन पुत्र जसवीर सिंह निवासी कंपिल गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंता जनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायलों के ...