जहानाबाद, जनवरी 15 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी जहानाबाद मुख्य सड़क पर पशुपालन विभाग के ठीक सामने सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दरअसल घोसी नगर पंचायत के बेलई गांव निवासी बिक्की कुमार नाम का एक युवक बाईक पर सवार होकर जहानाबाद जा रहा था। इसी बीच पशुपालन विभाग के ठीक सामने मुख्य सड़क मार्ग पर उसकी बाइक अचानक और ऑटो में टक्कर हो गयी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी। दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों के द्वारा तत्काल उसे इलाज को लेकर पीएचसी घोसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...