जहानाबाद, फरवरी 13 -- कलेर, निज संवाददाता मेहंदिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर में ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में जमुहारी गांव निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र रिशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वह कोयल भूपत गांव से किसी काम से लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक ऑटो से टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...