जौनपुर, जुलाई 10 -- सिकरारा(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर भवानीपुर मोड़ के पास बुधवार की देर शाम ऑटो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बाइक सवार और दो ऑटा सवार लोग शामिल थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बुधवार की देर शाम को टेकारी गांव निवासी एक ऑटो चालक विनय कुमार मछलीशहर से सवारी लेकर सिकरारा की तरफ जा रहा था। ऑटो में कुल दस सवारी थी। रास्ते में भवानीपुर गांव के मोड़ के समीप सामने से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गया। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो में सवार टेकारी कोट गांव की 22 वर्षीय श्वेता कुमारी पुत्री समरनाथ गौतम, 65 रामपाल चौहान निवासी चकइंग्लिश मेहदी सिकरारा और बाइक सवार 28 वर्षीय सौरभ गौड़ ...