लातेहार, जुलाई 30 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अक्सी नदी मोड़ समीप ऑटो और बाइक में आपसी टक्कर से ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक महिला समेत दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। मृतक की पहचान ग्राम चेतमा निवासी रंजीत वृजिया(20) के रूप में हुई हैं। वहीं घायल महिला रजनी देवी सुगाबांध की रहने वाली हैं। महिला को कमर में गंभीर चोट लगी हैं। जबकि बाइक सवार कमल भगत का हाथ टूट गया । दोनो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। दुर्घटना के संबंध ग्रामीणों ने बताया कि अक्सी गांव की ओर एक बाइक सवार तेज गति से आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो सवार की भिंड़त हो गई। जिससे रंजीत की मौत हो गई। मृतक महुआडांड़ बाजार से घर का राशन लेकर लौट रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...