मुंगेर, जुलाई 19 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में माहपुर के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का शिकार हुए ऑटो चालक राजारानी तालाब निवासी बिपिन बिंद और बाइक चालक महपुर निवासी विवेक कुमार है। स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी थाना को दी। इसके बाद अनुमंडल अस्पताल तारापुर से पहुंची एंबुलेंस ने दोनों जख्मी को अस्पताल लाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। ऑटो चालक बिपिन बिंद ने बताया कि वह सवारी लेकर राजारानी तालाब से तारापुर की ओर जा रहा था। महपुर के पास बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आकर सीधी टक्कर मार दी। इधर, घटनास...