सिमडेगा, अप्रैल 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा कोलेबिरा मुख्य पथ पीकपानी के समीप ऑटो और यात्री वाहन में पीछे से टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पास के एक खड्ड में गिर गई। जिससे ऑटो में सवार करीब चार लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार के सुबह की है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चारो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। घायलो में बकरीदन बीबी, सहजादी खातून, पुष्पा गुडिया और उनकी पुत्री अमिता गुडि़या शामिल है। बताया गया कि वे चारो ऑटो में सवार होकर कोलेबिरा के शाहपुर बोंबोटोली गांव जा रही थी। इसी क्रम में घटना घटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...