मुंगेर, सितम्बर 3 -- हेमजापुर,संवाद सूत्र। हेमजापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत हेमजापुर चांद टोला स्थित एनएच 80 पर मंगलवार की सुबह ऑटो और पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहंुची पुलिस दोनों जख्मी को इलाज के लिए पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान एक जख्मी अंजनी पंडित की मौत हो गई। मृतक लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हुसैना पहाड़पुर गांव के रहने वाला थे। ऑटो पर सवार चालक सहित सात लोग सवार थे। सभी कथा मंडली के सदस्य थे और बेगूसराय से श्रीकृष्ण सेतु होकर मेदनी चौकी लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार ऑटो तेज रफ्तार में था और चालक सोलो पासवान को नींद आ रही थी। इसी बीच लखीसराय की ओर से आ रहे पिकअप वैन से टकरा गई। ऑटो पर आगे की सीट पर बैठे दो लोग जख्मी हो गये। जिसमें अ...