जहानाबाद, सितम्बर 7 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद कुर्था मुख्य सड़क मार्ग पर बल्दैया नदी पुल से दो सौ मीटर दूर पश्चिम रविवार की रात ऑटो और पिकप वैन में आमने-सामने टक्कर हो गया। जिसमें ऑटो पर सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। गाड़ी असंतुलित होकर रोड किनारे गड्ढे में फेंका गई । घायल व्यक्तियों में उचिटा गांव निवासी रविंद्र यादव, साधु यादव, अखिलेश यादव के पुत्र सहित पांच लोग शामिल हैं। सभी घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए स्थानीय पुलिस ने रतनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां से एक की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया। सदर अस्पताल से विशेष इलाज के िलए पटना रेफर कर दिया गया है। हालत नाजुक बताया जा रहा है । मालूम हो की उचिटा गांव निवासी घायल रविंद्र यादव, साधु यादव, नवल यादव, अखिलेश यादव के ...