भागलपुर, अगस्त 25 -- सन्हौला बाजार में रविवार की शाम ऑटो और जुगाड़ गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। कुछ की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है। घटना सन्हौला अस्पताल के सामने की है। घायलों में महियामा निवासी उत्तम साह (35) पिता गानोरी साह, पलवा निवासी नसीमा खातून (40) पति मुर्शिद आलम, भूड़िया निवासी कुंदन झा (25) पिता शशिकांत झा, हनवारा गोड्डा निवासी नूरजहां खातून (22) पिता मो. अतीक, नुजहत प्रवीन (25) पति जहांगीर और गदियाचक निवासी बीबी जरीना खातून (50) पति साहिम मंसूरी शामिल हैं। ऑटो चालक उत्तम साह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे मायागंज रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यात्री से भरा ऑटो हनबारा से सन्हौला की ओर आ रहा था। सामने से आ रही जुगाड़ गाड़ी भुड़िय...