मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अधिवक्ता दंपती की बेटी के अपहरण के प्रयास के मामले की जांच तेज कर दी गई है। इसमें जिस ऑटो का इस्तेमाल किया गया उसकी व उसके चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए गोशाला चौक से चर्च रोड के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पीड़िता से पूछताछ के बाद इसकी जिम्मेदारी महिला पुलिस पदाधिकारी को दी गई है। मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज ने बताया कि ऑटो की पहचान और चालक को पकड़ाने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, छात्रा के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि गोशाला के पास 10 अक्टूबर को दोपहर 12.40 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...