गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष यातायात नियमों की जागरुकता पाठशाला का सोमवार को आयोजन किया। इस दौरान 33 ऑटो और कैब चालकों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहनके निर्देशानुसार और एसीपी यातायात मुख्यालय सत्यपाल यादव की देखरेख में यातायात पुलिस कर्मचारियों ने हीरो मोटोकॉर्प के रवि शर्मा के सहयोग से चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत यह पहल की। क्राउन प्लाजा स्थित हीरो ट्रैफिक पार्क में आयोजित इस पाठशाला में 33 ऑटो और टैक्सी चालकों ने भाग लिया, जिन्हें न केवल सड़क के नियम, बल्कि आपात स्थिति में जान बचाने के तरीके भी सिखाए गए। चालकों को विशेष रूप से हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग, नशे से परहेज, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग ...