फिरोजाबाद, सितम्बर 23 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एसजीएम इंटर कॉलेज के पास कार और ऑटो की भिड़ंत में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। उपचार के दौरान 15 वर्षीय बालिका की आगरा में मौत हो गई। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एसजीएम इंटर कॉलेज के पास कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो सवार योगेश पुत्र निहाल सिंह निवासी नगला रघोल थाना खैरगढ़, मालती देवी पत्नी भगवान सिंह निवासी नगला हिम्मत, मुस्कान पुत्री भगवान सिंह तथा रूबी पत्नी जॉनी निवासी असन थाना नारखी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार सवार खुशबू पत्नी बालकिशन, सीमा गौतम पत्नी जयकिशोर अभिनव पुत्र जय किशोर भी घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ पर उपचार को भेजा। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने गंभीर घायलों को सरकारी वाहन से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा। ऑटो में...