सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर की आबादी और कारोबार लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन जिले की यातायात व्यवस्था में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। खास कर शहर में आज भी एक ही ऑटो स्टैंड है। जबकि पिछले कुछ वर्षों में ऑटो और ई-रिक्श की संख्या लगभग तीन गुना बढ़ी है। शहर का लगातार विस्तार होने से शहर में यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ी है। लेकिन शहर में नप की ओर से अब तक नए ऑटो स्टैंड की व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजा यह है कि ऑटो चालक सड़कों किनारे अथवा चौक चौराहे में ही वाहन खड़ा कर सवारी बैठाते हैं। इससे लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर शहर में कचहरी रोड के किनारे, महावीर चौक, झूलन सिंह चौक सहित अन्य स्थानों में सड़क किनारे ही ऑटो एवं ई रिक्श खड़ी नजर आती है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। वहीं ऑटो ...