भभुआ, जुलाई 18 -- शहर के चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती के बाद भी नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं ऑटो और ई-रिक्शा चालक परिवहन विभाग द्वारा शहर में अभियान चलाकर अक्सर काटा जाता है चलान नाबालिग चालक भी बिना लाइसेंस के बेखौफ होकर चला रहे हैं छोटे वाहन 600 के आसपास चलते हैं तीनपहिया वाहन (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी बढ़ गई है। लेकिन, इनकी मनमानी पर ब्रेक लगाने की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि परिवहन विभाग द्वारा अक्सर जांच अभियान चलाकर चलान काट जुर्माना वसूल किया जाता है। इनके वाहन भी जब्त किए जाते हैं। फिर भी इनकी मनमानी कम नहीं हो रही है। नगर परिषद ने इनके लिए ऑटो स्टैंड बनाया है, जहां से यात्रियों को सवार करने को कहा गया है। लेकिन, यहां तो ई-रिक...