नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय हिन्दुस्तान प्रॉपर्टी एवं ऑटो एक्सपो में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस एक्सपो का आयोजन एसबीआई मुख्य शाखा परिसर (केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पीछे) में किया गया, जिसका उद्घाटन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेटवर्क-1 के जनरल मैनेजर अनिल कुमार ने किया। यह आयोजन ग्राहकों के लिए घर और वाहन खरीदने के सपनों को साकार करने का एक बड़ा अवसर साबित हुआ। ग्राहकों के लिए एसबीआई की विशेष पहल इस एक्सपो में एसबीआई की ओर से कार लोन, होम लोन और अन्य ऋण विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैंक अधिकारियों ने उपस्थित ग्राहकों को ब्याज दरों में आकर्षक छूट, प्रोसेसिंग फीस में राहत और आसान ऋण प्रक्रिया के बारे में बताया। बैंक प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि एसबीआई हमेशा अपने ग्राहकों को न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करत...