हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। शासन स्तर से बीते दिनों आदेश हुआ कि ऑटो ई रिक्शा पर चालक मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड नम्बर अंकित करेंगे। यह आदेश महिला सशक्तीकरण को लेकर आया था। इस आदेश का जिले में अभी तक असर नहीं हुआ है। अब ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ एआरटीओ स्तर से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इन वाहनों का संचालन भी चालक मनमर्जी से कर रहे हैं। इस कारण शहर की सड़कों पर जाम लग रहा है। इस कारण लोगों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। हाथरस शहर में सड़कों पर एक हजार के करीब ई रिक्शों का संचालन हो रहा है। वहीं काफी संख्या में ऑटो व टैक्सी गाडियों का संचालन होता है। बीते दिनों शासन स्तर से महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए यह आदेश आया कि ऑटो, ई रिक्शा, ओला कैब आदि पर चालक का नाम, मोबाइल नम्बर पता व आधार नम्...