लखनऊ, जनवरी 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शहर की खस्ताहाल ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले लिए गए। जाम के जिम्मेदार आटो ई-रिक्शा को चौराहों से 50 माीटर दूर करने, नो वेंडिंग जोन बनाने, ग्रीन कॉरिडोर के चौराहों पर ट्रैफिक लोड आकलन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सुझाव दिया गया कि ज्यादा दबाव वाले स्थलों पर फ्लाईओवर, अंडरपास का विकल्प तलाशा जाए। यहां अंडरग्राउंड और बहुमंजिला पार्किंग बनाने पर भी चर्चा हुई। स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि जाम का स्थायी हल तलाशना होगा। जाम के जिम्मेदार सभी प्वाइंट को चेक करें। बैठक में ट्रैफिक, पुलिस और नगर निगम के अफसर मौजूद थे। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रमुख चौराहों पर ऑटो ई-रि...