फिरोजाबाद, जुलाई 20 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में शनिवार देर रात ऑटो और ईको की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई निवासी निक्की पुत्र संजय ईको चलाता गाड़ी चलाता है। वह शनिवार की रात इटावा की तरफ से ईको गाडी को लेकर आ रहा था। टोल प्लाजा के समीप सामने से आ रहे एक ऑटो से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो सवार 40 वर्षीय रंजीत पुत्र निरंजन निवासी चिरहुली थाना सिरसागंज की मौत हो गई। वहीं उसके थी आकाश पुत्र शंभू दयाल तथा निक्की घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...