नई दिल्ली, जून 17 -- Vipul Organics share: बाजार में सुस्ती के बीच मंगलवार को स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनी-विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। सप्ताह के दूसरे दिन यह शेयर पिछली क्लोजिंग 179.30 रुपये के मुकाबले 188.25 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। मई 2025 में शेयर 116 रुपये और अक्टूबर 2024 में शेयर 265.17 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का क्रमश: लो और हाई है।कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर विपुल ऑर्गेनिक्स ने घोषणा की कि उसे ऑटोमोबाइल उद्योग में उपयोग के लिए एक नए डेवलप ऑर्गेनिक इंटरमीडिएट के लिए अंतिम स्वीकृति और पहला कॉमर्शियल ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह डेवलप कंपनी के लिए एक नए प्रोडक्ट कैटेगरी और उद्योग क्षेत्र में रणनीतिक विस्तार को दर्शाता है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार 18 महीनों से अधिक समय...