शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। खुदागंज में नवादा मोड़ पर हादसा हो गया। ऑटो अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। हादसे में बरेली के रहने वाले बुजुर्ग की ऑटो से दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ऑटो में सवार अन्य सवारियों को मामूली चोटें आईं। ऑटो चालक फरार हो गया। बता दें कि बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव अठाना निवासी रामलोटन की उम्र तकरीबन 65 साल थी। वह जिला शाहजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मीपुर अपनी बेटी के घर पर मेहमानी में आया था। बुधवार की दोपहर बाद रामलोटन ऑटो से वापस घर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही ऑटो नवादा मोड़ के पास पहुंचा। तभी अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। इस हादसे में ऑटो के नीचे दबने से रामलोटन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर...