मेरठ, सितम्बर 10 -- ऑटोमोबाइल सेक्टर को जीएसटी बदलाव से मिलेगी बूस्टर डोज छोटी कारों एवं बाइक-स्कूटी पर जीएसटी टैक्स 28 फीसदी से 18 फीसदी किया प्वाइंटर 350 सीसी तक की बाइक-स्कूटर : पहले 28 फीसदी टैक्स, अब 18 फीसदी जीएसटी 1200 सीसी पेट्रोल एवं 1500 सीसी डीजल कारें : पहले 28 फीसदी, अब 18 फीसदी जीएसटी हेलमेट एवं स्पेयर पार्ट्स : पहले 28 फीसदी, अब 18 फीसदी टैक्स प्रीमियम गाड़ियों की स्थिति : पहले 28 फीसदी जीएसटी, 22 फीसदी तक अन्य टैक्स लगते थे अब प्रीमियम गाड़ियों में सिर्फ 40 फीसदी जीएसटी, इसमें भी दस फीसदी तक की बचत होगी इलेक्ट्रोनिक गाड़ियां : पांच फीसदी जीएसटी मेरठ, प्रमुख संवाददाता भारत सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव कर दस फीसदी टैक्स की दी गई राहत से ऑटोमोबाइल सेक्टर को त्योहारी सीजन से पहले बूस्टर डोज मिल गई है। इस नवरात्र में ऑटो...