गुड़गांव, जून 23 -- गुरुग्राम। इजराइल-ईरान के बीच चल रहे युद्ध से गुरुग्राम के उद्योगों पर असर देखने को मिल रहा है। विदेशों से मिलने वाले ऑटो पार्ट्स के ऑर्डर पर दस फीसदी की कमी आई है। इसमें न केवल ऑटो पार्टस के ऑर्डर कैंसल हों रहे है। बल्कि ईरान से आने वाला क्रूड ऑयल भी मंहगा होने की संभावना बढ़ गई है। इससे उद्यमियों की चिंता बढ़ गई है। करोड़ों रुपये के नुकसान की भी आशंका यहां के कारोबारियों को नजर आने लगी है। ऑटो पार्टस उत्पादन पर सीधा पड़ेगाः गुरुग्राम में साढ़े चार हजार ऑटोमोबाइल उद्योग संचालित होते है। इजराइल-ईरान के बीच जो युद्ध चल रहा है। उसका असर ऑटो पार्टस उद्योग पर पड़ने लगा। इसमें कार के विभिन्न आइटम तैयार किए जाते हैं जो ऑर्डर पर तैयार होते है। उनकी कंपनी में 12 प्रकार के पार्टस तैयार होते हैं। विदेशों से भी करोड़ों रुपये के ऑ...