नई दिल्ली, जनवरी 12 -- आजकल हर घर में फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन मौजूद है, जिसमें कपड़े धोना काफी आसान हो चुका है। बस कपड़े डालिए, डिटर्जेंट डालिए और कपड़े धुलकर, निचुड़ जाते हैं, फिर इन्हें फैलाने का काम रह जाता है। ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में कई खासियत हैं, इसमें साधारण कपड़ों से लेकर ऊनी कपड़ों तक सबकुछ आसानी से धुल जाता है लेकिन कई बार मशीन अंदर काफी गंदी हो जाती है। लगातार कपड़े धोते रहने के कारण मशीन के अंदर मौजूद छेदों में कालापन जमा हो जाता है। जब हम कपड़े धोते हैं, तो ये कालापन निकलकर कपड़ों में चिपक जाता है और ऐसे में कपड़ें बिल्कुल साफ नहीं होते हैं। अगर आप भी कपड़ों में लगने वाली गंदगी से परेशान है, तो कुछ आसान तरीकों से इसे साफ कर सकते हैं।कैसे करें साफ- 1- फिल्टर क्लीनिंग- ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के अंदर साइड में एक गोल आकार का फिल्...