गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद, संवाददाता। रेल यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों बाद असुविधा का सामना करना पड़ेगा। मिशन रफ्तार के तहत 17 से 23 दिसंबर तक डासना के आसपास रेलवे ट्रैक पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग (एबीएस) का कार्य किया जाएगा, जिसकी वजह से नौ ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। इसका उद्देश्य भविष्य में रेल मार्ग पर ट्रेन की रफ्तार और सुरक्षा दोनों को और बेहतर करना है। एबीएस की मदद से भविष्य में ट्रेन के बीच की दूरी नियंत्रित होगी और रेल यातायात भी सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। वर्तमान मुरादाबाद रूट पर गाजियाबाद के आगे महरौली स्टेशन आता है। जब तक गाजियाबाद से छूटने वाली ट्रेन महरौली पार नहीं करती, तब तक गाजियाबाद से उस रूट पर कोई ट्रेन को भेजा नहीं जाता है, लेकिन एबीसी के लगने से ऐसी स्थिति से निजात मिलेगी। इससे यात्रियों को ...