लखनऊ, अगस्त 20 -- पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) खंड की ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली की कमीशनिंग का कार्य मंगलवार को पूरा कर लिया गया। कमीशनिंग के बाद अप साइड से पहली यात्री ट्रेन 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस इस खंड से चलाई गई। ऑटो ब्लाक सिग्नल से इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। इससे यात्रा का समय घटेगा। लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा और बस्ती जैसे प्रमुख शहरों के बीच ट्रेनों की गति और समयबद्धता में सुधार होगा। बभनान के पास आटो ब्लाक सिग्नल का काम पूरा होने के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे ने अब तक 126.57 किमी. ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा कर लिया है। चीफ पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल में डोमिनगढ़ से बभनान तक 90.36 किमी और वाराणसी मंडल में कुसम्ही से देवरिया सदर तक 36.21 किमी ऑ...