मोतिहारी, फरवरी 15 -- हरसिद्धि,निसं। हरसिद्धि पुलिस की तत्परता से अपराधिक गिरोह सहनी गैंग नेस्तनाबूद हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही एक्शन में आकर सहनी गैंग में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ लिया। जिससे एक अपराधिक संगठन खत्म हो गया है। मालूम हो कि 11 फरवरी की देर रात में हरसिद्धि पुलिस को सूचना मिली कि पानापुर में कुछ युवक गिरोह तैयार कर हथियार खरीदे हैं। सूचना एसपी स्वर्ण प्रभात को पुलिस ने दी। जहां एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। अपर थानाध्यक्ष मनीष राज के नेतृत्व में टीम पानापुर जोगिया में छापेमारी की जहां से एक एक कर सात अपराधी पकड़े गए। अपराधियों के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल व देशी कट्टा सहित कारतूस बरामद हुआ था। पकड़े गए अपराधियों ने खुलासा किया है कि वे सभी मिलकर सहनी गिरोह बनाया। सहनी गिरोह में एक अमेरिकन निर्मित ऑटोमैटिक पिस्टल व एक ...