आगरा, जुलाई 31 -- रेलवे द्वारा कासगंज-मथुरा की लाइन को स्वदेशी रेल सुरक्षा प्रणाली कवच से लैस करने में जुटा है। इस योजना से इज्जतनगर रेल मंडल के कासगंज जंक्शन स्टेशन को जोड़ा गया है। यह रेलवे सुरक्षा प्रणालियों के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 'आत्मनिर्भर भारत के चलते कवच ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम को स्वदेशी रूप से डिजाइन विकसित और निर्मित किया है। कवच 4.0 एक अत्याधुनिक तकनीकी प्रणाली है। इसे जुलाई 2024 में अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आर.डी.एस.ओ.) द्वारा स्वीकृति दी गई थी। इज्जतनगर मंडल में कासगंज जंक्शन-फर्रुखाबाद एवं कासगंज जंक्शन-मथुरा जंक्शन खंडों पर कवच का कार्य स्वीकृत है, जिससे कार्य किया जा रहा है। इसके तहत रेलवे टावर और उपकरण का काम ...