बागपत, अगस्त 3 -- रेलवे द्वारा दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन को स्वदेशी रेल सुरक्षा प्रणाली कवच से लैस करने में जुटा है। इस योजना से रेलवे लाइन के कई स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। यह रेलवे सुरक्षा प्रणालियों के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'आत्मनिर्भर भारत के चलते कवच ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम को स्वदेशी रूप से डिजाइन विकसित और निर्मित किया है। कवच 4.0 एक अत्याधुनिक तकनीकी प्रणाली है। इसे जुलाई 2024 में अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आर.डी.एस.ओ.) द्वारा स्वीकृति दी गई थी। बताया कि दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर कवच का कार्य स्वीकृत है, जिस पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत रेलवे टावर और उपकरण का काम कराएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इससे ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा स...