समस्तीपुर, अगस्त 31 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिक्षेत्र में ऑटोमैटिक केन प्लांटर से शरदकालीन गन्ना बुआई का शुभारंभ किया गया। किसान मोहम्मद करीमुल्ला के खेत से इसकी शुरूआत हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने किया। कार्यपालक अध्यक्ष ने कहा कि यंत्रीकरण विधि से अब गन्ने की रोपाई करने में सहुलियत होगी। एक एकड़ गन्ने की रोपाई में लगभग पन्द्रह मजदूर लगता है। लेकिन यांत्रीकरण विधि से रोपाई करने में मात्र तीन मजदूर लगेगा। समय का बचत होगा और लागत भी कम होगी। पदाधिकारी ने कहा कि गन्ने की खेती में यंत्रीकरण को शामिल करना आज की जरूरत बन गई है। गन्ना उपाध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा गन्ना की खेती में मजदूरों की कमी बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। साथ ही कृषि लागत बढ़ती जा रही है। इन सभी समस्याओं का समाधान गन्ना की खेती में यंत्रीकरण को...