नई दिल्ली, मई 5 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का पसंदीदा चैटिंग है। वॉट्सऐप चैटिंग का मजा तब और बढ़ जाता है, जब हमें इसकी कुछ सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में पता हो। इसीलिए आज हम आपको वॉट्सऐप प्राइवेसी से जुड़ी कुछ बेहद जरूरी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप अपनी वॉट्सऐप चैट्स को सिक्योर कर सकते हैं। अडवांस्ड प्राइवेसी के अलावा हम आपको वॉट्सऐप कॉल और ग्रुप्स के लिए भी जरूरी प्राइवेसी फीचर के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएंगे। तो आइए जानते हैं काम के इन प्राइवेसी फीचर्स के बारे में।1. अडवांस्ड प्राइवेसी अडवांस्ड प्राइवेसी आपको नॉर्मल प्राइवेसी फीचर जैसे लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो को हटाने से एक लेवल ऊपर ले जाता है। इस फीचर को आप वॉट्सऐप सेटिंग्स में दिए गए प्राइवेसी सेक्शन में जाकर ऐक्से...