देहरादून, नवम्बर 8 -- कमिर्शयल वाहनों की फिटनेस 25 किमी दूर डोईवाला और सेलाकुई में करवाने से खफा ट्रांसपोर्टरों ने लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन किया। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों के बीच प्रदर्शन की सूचना पर आरटीओ संदीप सैनी मौके पर पहुंचे, उन्होंने ट्रांसपोर्टरों को मनाकर कुछ प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए परिवहन मुख्यालय भेजा। अपर परिवहन आयुक्त ने मांगों के निराकरण को लेकर लिखित आश्वासन देकर शांत करवाया। बस, सिटी बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो-रिक्शा, विक्रम, मैजिक संचालक शनिवार को बड़ी संख्या में लैंसडाउन चौक पर पहुंचे। यहां परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि परिवहन विभाग ने आरटीओ दफ्तर में वाहनों की मैनुअल फिटनेस बंद कर दी है। अब उनको ऑटोमेटेड फिटनेस के लिए 25 किमी दूर डोईवाला और सेलाकुई जाना पड़ रहा है, यहां समय ...