लखनऊ, फरवरी 12 -- कंपनियों को दी करार समाप्त होने की चेतावनी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विंड्स कार्यक्रम के तहत प्रदेश में विकास खंड स्तर पर 308 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 55570 ऑटोमैटिक रेनगेज (एआरजी) स्थापित करने में हो रहे देरी पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने असंतोष व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई है। वह प्रदेश भर में स्थापित होने वाले ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) ऑटोमैटिक रेनगेज (एआरजी) की प्रगति की बुधवार को अपने सरकारी आवास पर समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान कृषि मंत्री द्वारा विंड्स कार्यक्रम के तहत विकास खंड स्तर पर 308 एडब्ल्यूएस एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 55570 एआरजी स्थापित किए जाने की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। प्रदेश में कार्यरत दोनों कंपनियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य निर्धारित समय...