हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार। ऑटो रिक्शा व विक्रम महासंघ ने बहादराबाद स्थित ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। महासंघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार राणा और महामंत्री राजेश ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सौंपे पत्र में कहा कि फिटनेस फीस के अलावा वाहनों से मनमाने ढंग से अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। शिकायत है कि शुल्क न देने पर गाड़ियों को पूरे दिन खड़ा रखा जाता है और फिटनेस नहीं की जाती। प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले भी इस मामले में विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि केंद्र पर सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी हो रही है। महासंघ ने मांग की है कि फिटनेस प्रक्रिया एआरटीओ कार्यालय में कराई जाए। इस दौरान विजयवर्धन, गिरीश, सुरेश कुमार राणा, नरेश शर्मा, काका, राजेंद्र यादव, गुलफाम, संजय शर्मा, सुंदर पाल,देवी ...