मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- लालगंज। वाराणसी-रीवा हाइवे पर सोमवार शाम सेमरा प्रताप गांव के सामने बाइक और ऑटो की जोरदार भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिगना मनकठी निवासी आकाश (17), रामबाबू (40) निवासी करना गांव और करीब दस वर्षीय एक अज्ञात बालक बाइक से मिर्जापुर से लालगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल से तेल लेने के बाद गलत साइड से तीनों मिर्जापुर की ओर लौट रहे रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ऑटो से भिड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार काफी दूर जा गिरे, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख ...