कौशाम्बी, अगस्त 27 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। ऑटो, ई-रिक्शा व टेंपो चालकों की समस्याओं को लेकर बुधवार को ड्राइवर क्लीनर ट्रांसपोर्ट श्रमिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ड्राइवरों ने सभी मार्गों पर स्टैंड व किराया निर्धारित किए जाने की पुरजोर मांग की। ज्ञापन देते हुए श्रमिक कल्याण समिति अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू ने कहा कि जिलेभर में हजारों ड्राइवर प्रतिदिन यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने का कार्य करते हैं। इसके बावजूद उन्हें रोजाना अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ड्राइवरों का कहना था कि समिति द्वारा अब तक संचालन की व्यवस्था आपसी सहमति से की जाती रही है, ताकि आपसी विवाद या झगड़े की स्थिति न बने। मांग की गई कि प्रशास...