लखनऊ, जुलाई 31 -- रिजर्व पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में सीबीसीईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) की आत्महत्या के मामले में गुरुवार को एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में अवसाद ग्रस्त नितेश खुद अपने ऑटिज्म पीड़ित 12 वर्षीय बेटे को जान से मारने का प्रयास करती दिख रही हैं। आपका अपना अखबार हिन्दु्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो 29 जुलाई की सुबह 10:40 बजे का है। पूरा वीडियो 54 सेकेंड का है। इसमें दिख रहा है कि 12 वर्षीय बेटा बेड पर सोया है। डेढ़ वर्षीय बेटा बेड के पास फर्श पर खड़ा है। नितेश बेड पर बैठकर पहले बेटे के मुंह पर तकिया रखकर दबाती हैं। इससे बेटा जग जाता है। वह विरोध करने की कोशिश करता है। पैर पटकता है। तभी नितेश उसका गला पकड़कर दबाने की कोशिश करती हैं। बेटे ...