मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मंगलवार को एसपी सैयद इमरान मसूद पूरबसराय स्थित स्पर्शम ऑटिज़्म क्लीनिक पहुंचे। यहां उन्होंने ऑटिज़्म और विशेष जरूरतों वाले बच्चों की प्रस्तुति देखी। नन्हे-मुन्हें बच्चों की प्रस्तुति देखकर वे रोमांचित हो उठे। इस दौरान उन्होंने कहा की बच्चे जो मानसिक रूप तथा शारीरिक रूप से असमर्थ थे उनमे उनके परिजनों का विश्वास तथा स्पेशल थेरेपी की मदद से आज वो स्टेज पे उपस्थित हो पा रहे है। एसपी ने कहा कि ये एक बड़ी उपलब्धि है । स्पर्शम ऑटिज़्म क्लिनिक बच्चों के विकास और उनकी सुधार के लिए उसके संस्थापक डॉ अजय तथा डॉ आशा अलका की सराहना की। उन्होंने शिशु रोग विशेषज्ञ डा: अजय को बधाई देते हुए कहा कि स्पर्शम ऑटिजम क्लिनिक-अत्यंत उत्कृष्ट काम कर रहा है। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से लगा कि वे मानसिक रूप से मजबूत हो रह...