मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की मेजबानी में 13 अक्तूबर से ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे ऑटम मेले के स्टाल करने के लिए एक्सपो मार्ट मंगलवार को खोल दिया गया। सभी प्रतिभागी निर्यातकों को पजेशन दे दिया गया जिसके बाद उनकी तरफ से फेयर में उत्पादों का डिस्प्ले करने को स्टालों का कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया गया। स्टाल तैयार करने को इस बार ईपीसीएच की तरफ से एक्सपो मार्ट पूर्व में आयोजित मेलों की तुलना में चौबीस घंटे पहले ही खोल दिया गया। मुरादाबाद के निर्यातक मो.नाजिम ने बताया कि एक्सपो मार्ट पर पजेशन मिलते ही स्टाफ ने स्टाल कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया। ईपीसीएच के राष्ट्रीय कन्वीनर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि ऑटम फेयर 13 अक्तूबर से शुरू होगा और 12 अक्तूबर का दिन नो कंस्ट्रक्शन डे घोषित कर दिया गया है। प्रतिभागी...