मथुरा, फरवरी 20 -- थाना गोविंदनगर के अंतर्गत सेक्टर-एफ स्थित मकान में बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे गिलेट की झलाई के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से पास ही काम कर रही महिला की मौत हो गयी और उसकी जेठानी और चार साल का भतीजा जख्मी हो गए। गोविंदनगर के एफ-सेक्टर निवासी सांवलिया अपने घर पर तोड़ियां, पायल झलाई, सफाई का काम करते हैं। इस कार्य में ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रयोग होता है। बुधवार को सांवलिया बाजार गये थे। उनके बेटों की पत्नियां घर के काम के साथ ही गिलेट की तोड़ियां, पायल झलाई, सफाई का काम कर रही थीं। सांवलिया की पुत्र वधु गुंजन कमरे में थी, दूसरी पुत्रवधु संजना झलाई का काम कर रही थी। एक कमरे में मीना और उनका चार वर्षीय बेटा ठाकुर थे। दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक तेज धमाका हुआ और पूरा घर हिल गया। सिलेंडर फटने से उसका एक टुकड़ा आकाश की पत्नी संजन...