सहारनपुर, मई 9 -- सहारनपुर। महानगर के गुरुद्वारा रोड पर ऑक्सीजन के सिलेंडर की दुकान में बैटरा और ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एक सप्ताह से दुकान बंद पड़ी थी। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया और दीवारों में भी दरार आ गई। थाना कुतुबशेर में गुरुद्वारा रोड पर जितेंद्र सिंह की ऑक्सीजन सिलेंडर की दुकान है। गुरुवार को अचानक से बैटरा फट गया। इसके साथ छोटा ऑक्सीजन का सिलेंडर भी फटा है, जिससे दुकान शटर क्षतिग्रस्त हो और दीवारों में भी दरार आई। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार ने बताया कि दुकान एक सप्ताह से बंद पड़ी थी, लेकिन इनवर्टर और बैटरे के स्वीच खुले...