बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- जनपद में ऑक्सीजन प्लांटों की क्रियशीलता को देखने के लिए मॉकड्रिल की जाएगी। शासन के निर्देश पर आठ ऑक्सीजन प्लांट पर यह मॉकड्रिल होगी। जहां ऑक्सीजन प्लांट के साथ उपकरणों को परखा जाएगा। इसके लिए सीएमओ ने जिम्मेदारी सौंप दी है। 24 सितंबर को आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता देखने को माकड्रिल होगी। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि आठ आक्सीजन पर माकड्रिल कर क्रियशीलता का आंकलन किया जाएगा। इसके लिए टीम गठित कर दी है। जिसमें एसएमओ डब्ल्युएचओ डा. सुरभित को जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में स्थापित प्लांट पर मॉकड्रिल के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। एसएसएमजे खुर्जा में सीएमएस डा. अनिल शर्मा और सीएचसी स्याना के लिए डिप्टी सीएमओ डा. प्रवीण को नोडल नामित किया है। वहीं अगौता सीएचसी पर जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रमित कु...