प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी पहुंचे वृद्ध की मौत हो गई। परिजन ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाबुझाकर घर भेजा। पट्टी थाना क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार 60 वर्षीय महादेव की तबीयत मंगलवार शाम खराब हो गई। उन्हें सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सीएचसी लाया गया। आरोप है कि उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया तो वहां पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं थी। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। साथ आए परिजन ऑक्सीजन प्लांट बंद होने के कारण लालजी की मौत का आरोप लगाने लगे। सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामला समझने के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर मृतक वृद्ध के शव के साथ वापस घर भेज दिया। अधीक्षक डॉ. राम प्रसाद भारतीय ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट बंद नहीं है।...