देवरिया, सितम्बर 13 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। उपनगर के हरैया वार्ड के मझौलीराज मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद आक्सीजन न मिलने से नवजात की मौत हो गई। वहीं गुरुवार को महिला की हालत भी बिगड़ गई। बाद में चिकित्सक ने प्रसूता को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल को शुक्रवार की दोपहर स्वास्थ्य टीम ने पहुंच कर सील कर दिया। सलेमपुर कोतवाली के निजामाबाद के रहने वाले अजमल उर्फ चुन्नू की पत्नी अजमेरी देवी को परिजन बुधवार को सीएचसी ले गए, जहां चंद रुपये की लालच में आशा कार्यकर्ता ने उसे हरैया वार्ड स्थित सृष्टि चाइल्ड केयर हास्पिटल में पहुंचा दिया। वहां अजमेरी को नार्मल प्रसव से बच्चा हुआ। आक्सीजन न मिलने से नवजात की मौ...