मेरठ, सितम्बर 14 -- ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की दुकान से बीते शुक्रवार रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर सात लाख रुपये चोरी कर लिए। शनिवार सुबह दुकान खुलने पर चोरी का पता चला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ब्रह्मपुरी के दिल्ली रोड स्थित अमरश्री काम्पलेक्स में रामा एसोसिएट के नाम से दिल्ली रोड गार्डन व्यू निवासी गोपाल सिंघल की ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की दुकान है। उनके बेटे मयंक सिंघल ने बताया शुक्रवार शाम वह दुकान के काउंटर में बने लाकर में सात लाख रुपये रख दिए थे। शनिवार सुबह दुकान के शटर के ताले टूटे मिले और लाकर से रुपये भी गायब मिले। गोपाल सिंघल ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो तीन युवक दुकान में घुसते दिखाई दिए और डेढ़ घंटे बाद निकलते ...