दरभंगा, दिसम्बर 14 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के पोर्टिको में शनिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतजार में एक अत्यंत गंभीर मरीज करीब 20 मिनट तक एंबुलेंस में ही पड़ा रहा। इस दौरान एंबुलेंस चालक के अलावा उसके परिजन जल्द से जल्द उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की गुहार लगाते रहे। आखिरकार ट्रॉली चालक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचा। मरीज को ऑक्सीजन लगाने के बाद वह ट्रॉली से उसे इमरजेंसी विभाग के अंदर ले गया। इस मामले ने वहां की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या गंभीर मरीज को ऑक्सीजन लगाने की जिम्मेवरी भी ट्रॉली चालक को ही दी गई है या फिर वार्ड बॉय के ड्यूटी से नदारद रहने से उन्हें मजबूरन ये जिम्मेदारी भी उठानी पड़ रही है। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग की पोर्टिको में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर पहले एंबुलेंस चालक वहां तैनात ट्रॉली चालक पर जमकर बरसे। मर...