बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- बुलंदशहर। 750एडी ग्रुप के अंतर्गत कार्यरत ऑक्सिलियम अपॉर्चुनिटी फाउंडेशन ने बुधवार बुलंदशहर के हमदर्द दवाखाना में नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर' का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित शिविर में भारी संख्या में लोग उमड़े। ऑक्सिलियम अपॉर्चुनिटी फाउंडेशन के निदेशक मिथुन मजूमदार के नेतृत्व में आयोजित कैंप में सैकड़ों व्यक्तियों ने अनुभवी डॉक्टरों से मुफ्त चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। जिनमें डॉ. अरुणा कुमारी और श्वेता अग्रवाल (डाइटिशियन) शामिल रहीं। शिविर में ब्लडप्रेशर की जांच, ब्लड शुगर टेस्ट, शरीर के वजन का माप और आधुनिक डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट्स का उपयोग कर स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...