रांची, अप्रैल 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। ऑक्सब्रिज स्कूल, मांडर में शनिवार को नए सत्र 2025-26 के लिए चुने गए छात्र परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों की परेड से हुई। इसके बाद विद्यालय की प्राचार्या इवोन ई एक्का द्वारा उन्हें बैज और सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी छात्र प्रतिनिधियों ने ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और विद्यालय के मूल्यों का पालन करने की शपथ ली और जिम्मेवारी को एक मौके के रूप में स्वीकार करते हुए विद्यालय की गरिमा बनाए रखने और सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...