कोडरमा, अप्रैल 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ऑक्सब्रिज इंग्लिश क्लासेस ने नए बच्चों के स्वागत के लिए भव्य फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 476 नए बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नीपु कुमारी, शाहिद आलम, सिद्धार्थ सरस्वती और मधु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत नये छात्रों को तिलक लगाकर किया गया, जहां सभी नए बच्चों ने एक-एक करके अपना परिचय दिया। मौके पर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपेक्षा कुमारी ने शानदार नृत्य, जबकि काजल कुमारी ने संगीत प्रस्तुत किया। वहीं छात्र ज्योति प्रसाद और गौरी पांडे ने हरिवंश राय बच्चन की प्रेरणादायक कविता को प्रस्तुत किया। इसके अलावा, खुशबू और अनन्या ने एक नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर सभी नए बच्चों ने रैंप वॉक किया। रैंप वॉक के बाद बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए, जि...